धोनी को भी छोड़ा पीछे? अभिषेक शर्मा ने छक्कों की बारिश कर बनाया महारिकॉर्ड, शामिल हुए इस एलीट क्लब में!

1000018398

धोनी को चाको में पछाड़ चुके हैं यहां बिल्कुल सही समझ रहे हैं अभिषेक शर्मा चाको के मामले में धोनी से आगे निकल चुके हैं।

नमस्कार, मेरा नाम है Ankit Raj और आज हम बात करेंगे अभिषेक शर्मा के छक्कों से बनी हुई रिकॉर्ड की तो इस आर्टिकल को पढ़िए और जानिए कैसे अभिषेक शर्मा धोनी को चाको में पछाड़ चुके हैं यहां बिल्कुल सही समझ रहे हैं अभिषेक शर्मा चाको के मामले में धोनी से आगे निकल चुके हैं।

भारतीय क्रिकेट में आजकल कोई ना कोई नया सितारा उभर कर सामने आ रहा है, हर कोई अपना पहचान बना रहा है |

,और इस बार बड़ी है अभिषेक शर्मा की ! इस धाकड़ बल्लेबाज ने T20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है ।अभिषेक शर्मा ने 50 से ज्यादा छक्के लगाकर सीधे एलीट क्लब का दरवाजा खोल दिया है ,यह कोई छोटी बात नहीं है दोस्तों अब अभिषेक उन 11 भारतीय खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल T20 में बहुत सारे छक्के मारे हैं । उनका नाम बहुत गर्व से लिया जाता है अब अभिषेक शर्मा का नाम रोहित , विराट और सूर्य जैसे बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ लिया जाएगा ।

धोनी

जिस तरह से अभिषेक शर्मा बैटिंग करते हैं उनकी बैटिंग देखते ही बनती है ,अभिषेक शर्मा के बैटिंग के देखने में मजा आ जाता है ,यह नौजवान बाएं हाथ का एक ऐसा बल्लेबाज है जो बिल्कुल निडर होकर के खेलता है उन्हें न तेज गेंदबाजों का डर है ना ही स्पिनर का खौफ बस एक ही काम है गेंद को बाउंड्री के पार चौक छक्के के साथ पहुंचना!

इंटरनेशनल क्रिकेट में हर बल्लेबाज पर प्रेशर होता है ,ऐसे में हर एक मैच में बैक टू बैक ब्रिलिएंट परफॉर्मेंस देना एक ब्रिलिएंट खिलाड़ी ही कर सकता है। अभिषेक शर्मा ने वहां छक्के मारे हैं जहां लोग का सपना होता है 50 छक्के मारना किसी बड़े कारनामे से काम नहीं है , इस आंकड़े को छूकर अभिषेक शर्मा ने यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ आने वाला भविष्य नहीं बल्कि आज के गेम चेंजर है । वह इंडिया की नई अटैकिंग क्रिकेटर वाली सोच को पूरा जान से मैदान पर उतर रहे हैं और दिखा रहे हैं कि यह पंजाबी लड़का सबसे आगे खड़ा है ।

1000018408

T20I में सबसे ज़्यादा छक्के (टॉप भारतीय खिलाड़ी)

इस लिस्ट को देखो, और समझो कि अभिषेक ने कितनी जल्दी और शानदार एंट्री मारी है:|

खिलाड़ी का नाम | छक्के |

रोहित शर्मा | 205 |

| विराट कोहली | 124 ||

| सूर्यकुमार यादव | 148 |

केएल राहुल | 99 |

| हार्दिक पंड्या | 95 |

| युवराज सिंह | 74 ||

सुरेश रैना | 58 ||

अभिषेक शर्मा | 53 ||

संजू सैमसन | 52 ||

एम एस धोनी | 52

धोनी को भी छोड़ा पीछे?

इस लिस्ट में धोनी भाई से भी ऊपर आना, वो भी करियर के इतने शुरुआती दौर में—क्या बात है! साफ़ ज़ाहिर है कि इस लड़के में दम है और क्षमता भरपूर है।

यह माइल स्टोन इतना खास क्यों है ?

Back to back power heating :- 50 छक्के मतलब इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाना कोई तुक्का नहीं है , यह दिखाता है कि वह लगातार बड़ी हिट्स करने की काबिलियत रखते हैं ।अभिषेक शर्मा रोको नहीं ठोको वाली पॉलिसी पर काम कर रहे हैं, हो सकता है आने वाले भविष्य में यह अपना एक नया मुकाम बनाएं हो सकता है । फ्यूचर में इतनी कम उम्र में इंटरनेशनल लेवल पर इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाना बताता है कि इंडिया का फ्यूचर बहुत सेफ हाथ में है।

आगे क्या क्या टारगेट हैं।

जैसा कि एशिया कप चल रहा है और भारत ने एक भी मैच नहीं हारे हैं यह दिखाता है कि आईसीसी टूर्नामेंट में एक मजबूत T20 टीम भारत है। अभिषेक शर्मा यह कोशिश कर रहे हैं कि वह T20 का बेस्ट प्लेयर बन सके और भारतीय क्रिकेट भी एक ऐसी टीम बनने पर फोकस कर रहा है|

 कि वह सबसे आगे रहे और अभिषेक शर्मा इस प्लान का एक अहम हिस्सा है उनकी तेज शुरुआत देने की क्षमता उन्हें टीम को परफेक्ट बनती है ।उनके साथ-साथ ऐसे नए और भी बल्लेबाज हैं जो यह काबिलियत रखते हैं जैसे की यशस्वी जयसवाल अगर उनका बल्ला ऐसे ही आग उगलता रहा तो हमें बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी कि आगे आने वाले कुछ सालों में 100 छक्कों का आंकड़ा भी आसानी से पार कर लेंगे और यह रोहित सूर्य के क्लब में अपनी जगह पक्की कर लेंगे ।

अभिषेक शर्मा का 50 + छक्के लगाना यह दिखाता है कि यह एक रिकॉर्ड नहीं है ,बल्कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य कितना उज्जवल है । फैंस को तैयार हो जाना चाहिए क्योंकि अभिषेक के बल्ले से और भी बहुत सारे फायर वर्ष देखने को मिलेंगे आप क्या सोचते हैं , क्या अभी शेख शर्मा अगले 2 साल में 100 चाको का आंकड़ा छू लेंगे अपनी राय जरूर बताना ।

 

Latest Categories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *