Best IPOs की दीवाली: त्योहारी सीजन में 60000 से 70000 करोड रिकॉर्ड की ब्रेकिंग इनवेस्टमेंट!

Upcoming IPO

 भारतीय शेयर मार्केट में IPO निवेशकों के लिए बड़ा मौका

नमस्ते दोस्तों!

अगर आप शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं , तू आने वाले कुछ महीने आपके लिए तैयार से काम नहीं होने वाले हैं । अक्टूबर और शुरुआती नवंबर का महीना प्रायमरी मार्केट के लिए बेहद ही दिलचस्प और रोमांच से होने वाला है । जहां कहीं बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने नए-नए आईपीओ(IPO) लाने की तैयारी कर रही है अगर हम बात करें सारे  IPO की प्राइस की तो करीब 60000 से 70000 करोड रुपए पब्लिक से जुटाने का अनुमान है । यह एक बहुत बड़ा आकंड़ा है और निवेशकों के लि ए कई शानदार अवसर लेकर आ रहा है।

Upcoming IPO

 

Upcoming IPOs in October-November 2025

नीचे जितने भी कंपनी दिए गए हैं वह इंडियन मार्केट में एक मजबूत पकड़ रखते हैं आने वाले समय में यह सारी कंपनियां इंडियन स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने जा रही है इनका नाम आप नीचे देख सकते हैं ।

Here’s the data neatly arranged into a table:

Company/Brand Revenue (₹ करोड़)

• Tata Capital: ~17,000 करोड़ रुपये

LG Electronics India: ~11,500 करोड़ रुपये

ICICI Prudential AMC: ~9,500 करोड़ रुपये

Billionbrains (Groww): ~6,000 करोड़ रुपये

Pine Labs: ~6000 करोड़ रुपये

Credila Financial: ~5,000 करोड़ रुपये

PhysicsWallah: ~3,820 करोड़ रुपये

WeWork India: ~3,000 करोड़ रुपये

Prestige Hospitality: ~2,500 करोड़ रुपये

Canara HSBC Life: ~2,000 करोड़ रुपये

Orkla India: ~2,000 करोड़ रुपये

अन्य कंपनियां भी IPO की तैयारी में

कई कंपनियां है जो इस लिस्ट में नहीं दी गई है जैसे Park Medi World, Rubicon Research, Fujiyama Power, LCC Projects,

Skyways Air Services, Paras Healthcare, Ardee Engineering, Vidya Wires, PNGS REVA

Diamond, Pranav Constructions, Sunshine Pictures और Jajoo Rashmi Refractories भी इस दौरान अपना IPO लानेवाली हैं।

किन सेक्टर्स में मिलेंगे निवेश के अवसर?

निवेशकों के लिए यह दीपावली का सुनहरा तोहफा हो सकता है यह उन निवेशकों के लिए बेहद खास है जो एक अच्छी कंपनी में निवेश करके अपना पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं इन सारी आईपीओ के माध्यम से हुए विभिन्न सेक्टर में जैसे कि फाइनेंस, इलेक्ट्रॉनिक, एडटेक, फ़िनटेक ,अस्पताल आदि के ग्रोथ में भागीदार बन सकते हैं ।

IPO में निवेश से पहले ध्यान देने योग्य बातें

किसी भी आईफोन में पैसा डालते समय आप उसे गहन जांच जरुर कर लें उसे फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस के साथ उसके बैलेंस शीट को उसके प्रॉफिट ग्रोथ को देखकर ही उसमें पैसा लगे लोग आईपीओ में पैसा बहुत तेजी से मल्टीप्लाई हो इसलिए लगते हैं लेकिन इसी चक्कर में हुए ऐसे आईपीएस में भी पैसा लगा देते हैं जिनसे उनका भारी नुकसान हो जाता है तो अगर आप भी आईपीओ में पैसा लगाने वाले हैं तो उसको इन्वेस्ट करने से पहले उसे अच्छे से रिसर्च कर ले ।

निष्कर्ष

यह दिवाली निवेशकों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर कर आ रही है। अगर आप भी समझदारी से रिसर्च करके सही IPO में पैसा लगाना चाहते है , तो आप अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बना सकते हैं और आने वाले समय में बेहतर रिटर्न पा सकते हैं।

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *