15 की उम्र में घर से भागी, ड्रग्स के दलदल में फंसी, फिर ऐसे बनी बॉलीवुड की ‘Queen’! :-
बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में हर कोई अपनी किस्मत आज़माना चाहता है। लेकिन इस चकाचौंध के पीछे एक ऐसा अंधेरा भी है, जिसमें कई लोग खो जाते हैं। आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, जो छोटी उम्र में घर से तो भाग गई, लेकिन मुंबई की गलियों में रास्ता भटक गई। वो ड्रग्स के ऐसे दलदल में फंसीं कि निकलना मुश्किल हो गया था, लेकिन अपनी हिम्मत से उन्होंने न सिर्फ खुद को बाहर निकाला, बल्कि आज वो इंडस्ट्री पर राज करती हैं।
ये कहानी है बॉलीवुड की बेबाक और बिंदास ‘क्वीन’ कंगना रनौत की।

आंखों में बड़े सपने और पिता से बगावत
हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से शहर मंडी में जन्मी कंगना का परिवार दूर-दूर तक फिल्म इंडस्ट्री से नहीं जुड़ा था। उनके मन में बस एक ही सपना था – एक्ट्रेस बनना। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वो सिर्फ 15 साल की उम्र में अपने पिता से लड़ पड़ीं और घर छोड़कर दिल्ली आ गईं। वो जानती थीं कि उनका रास्ता आसान नहीं है, लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि वो कुछ बनकर ही दिखाएंगी।

मुंबई की चकाचौंध और ड्रग्स का वो काला दौर
दिल्ली के बाद कंगना सपनों के शहर मुंबई पहुंचीं। लेकिन यहां की हकीकत कुछ और ही थी। करियर के शुरुआती दिनों में स्ट्रगल करते-करते वो एक ऐसी दुनिया में पहुंच गईं, जहां उन्हें ड्रग्स की लत लग गई। खुद कंगना ने कोरोना काल के दौरान एक वीडियो में इस बात का खुलासा किया था।
उन्होंने बताया था, “जैसे ही मैं घर से भागी, मुझे एक-डेढ़ साल में ही फिल्म में काम मिल गया और मैं एक स्टार बन गई थी। लेकिन तब मैं ड्रग्स की आदी हो चुकी थी। मेरी जिंदगी में इतना कुछ चल रहा था कि मैं ऐसे लोगों के हाथों में पड़ गई, जहां ये सब बहुत नॉर्मल था।” वो उस दलदल में धंसती जा रही थीं और उन्हें कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था।

जब नशे को दी मात और बनीं सफलता की मिसाल
एक वक्त ऐसा आया जब कंगना को लगा कि अब सब खत्म हो जाएगा। लेकिन फिर उन्होंने खुद को संभाला। उन्होंने ठान लिया कि वो इस नशे की लत को अपनी जिंदगी बर्बाद नहीं करने देंगी। धीरे-धीरे उन्होंने खुद को इस अंधेरे से बाहर निकाला और अपना पूरा फोकस अपने काम पर लगा दिया।
इसके बाद जो हुआ, वो इतिहास है। ‘फैशन’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘क्वीन’ और ‘पंगा’ जैसी महिला-प्रधान फिल्मों के जरिए कंगना ने साबित कर दिया कि वो सिर्फ एक चेहरा नहीं, बल्कि एक दमदार एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने दम पर फिल्में हिट कराईं और बॉलीवुड की ‘क्वीन’ का खिताब अपने नाम किया।
आज कंगना रनौत उन लाखों लड़कियों के लिए एक प्रेरणा हैं जो छोटे शहरों से बड़े सपने लेकर निकलती हैं। उनकी कहानी सिखाती है कि जिंदगी में चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न आएं, अगर आपमें हिम्मत और लड़ने का जज़्बा है, तो आप हर दलदल से बाहर निकलकर आसमान छू सकते हैं।









Bollywood Industry ने किया Reject, Khiladi ने बनाया Blockbuster! 5 साल धूल फांक रही स्क्रिप्ट ने कैसे छापे 316 करोड़?"
[…] जागरूकता फैलाने का भी काम किया था ।ऑफिस पर मचाया धमाल!जिस एक्टर के पास टॉयलेट एक प्रेम कथा […]