Bollywood Industry ने किया Reject, Khiladi ने बनाया Blockbuster! 5 साल धूल फांक रही स्क्रिप्ट ने कैसे छापे 316 करोड़?”
Bollywood के सुपरस्टार अक्षय कुमार साल में कई ऐसी फिल्में लाते हैं ,जो बड़े पर्दे पर Bollywood सुपर डिपर हिट होती है। लेकिन उनकी एक ऐसी फिल्म है जिनकी कहानी सुनकर आप भी दंग हो जाएंगे ।एक ऐसी फिल्म थी जिसके स्क्रिप्ट बॉलीवुड के अगल-बगल 5 सालों तक घूमती रही, लेकिन इस स्क्रिप्ट पर कोई भी बड़ा एक्टर काम करने को तैयार नहीं था ।

फिल्म का सब्जेक्ट ही कुछ ऐसा था ,कि सबको ऐसा लग रहा था कि यह फिल्म फ्लॉप होगी मगर जब स्क्रिप्ट अक्षय कुमार के पास आई तो, उन्होंने इस पिक्चर को एक चैलेंज की तरह लिया और उन्होंने इस पर काम करने का फैसला किया ।
एक ऐसी धमाकेदार पिक्चर बनाई कि जिसने न सिर्फ समाज को एक औरतों को देखने का नया नजर दिया बल्कि एक मैसेज भी दिया ।उन्होंने इस फिल्म से लगभग 316 करोड रुपए से भी ज्यादा की कमाई की थी ।
हम बात कर रहे हैं वह फिल्म की जिसे लोगों ने बड़े पर्दे पर बहुत ही पसंद किया था । जिसका नाम है” टॉयलेट एक प्रेम कथा” आज यह फिल्म अक्षय के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक जानी जाती है । लेकिन जब इस फिल्म पर बात करने लेकिन जब इस फिल्म पर काम करने की बात आई थी, तो इससे बड़े-बड़े सुपरस्टार काम करने से पीछे हट गए थे ।
एक अजीब विषय, जिसके लिए सबने ‘ना’ कहा।
अक्षय कुमार हाल ही में एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि “टॉयलेट एक प्रेम कथा” की स्क्रिप्ट बॉलीवुड में बड़े-बड़े स्टार्स के बीच में घूमती रही इसके लेखक थे सिद्धार्थ सिंह और व्हाल उन्होंने सिर्फ बड़े-बड़े सुपरस्टार को ही नहीं नए एक्टर्स को भी अप्रोच किया था।
लेकिन टॉयलेट एक प्रेम कथा जो कि खुले में शौच जैसे मुद्दे पर थी इसलिए किसी को जम नहीं रहा था। कोई भी मेन्सट्रीम हीरो ऐसी रिस्की फिल्म में काम करके अपने करियर के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहता ।
एक शौचालय… एक दुल्हन और एक सामाजिक क्रांति।”
बॉलीवुड में अक्सर गरम मसाला मनोरंजन और एक्शन फिल्में बनाने वाले अक्षय कुमार ने अक्षय कुमार ने पैडमैन और टॉयलेट जैसी फिल्मों की वजह से वह सिनेमा के भी चैंपियन रह चुके हैं टॉयलेट एक प्रेम कथा एक साधारण और सिंपल सी लव स्टोरी के के जरिए एक बहुत ही अच्छा मैसेज देती है यह फिल्म की कहानी है केशव का रोल अक्षय कुमार निभाते हुए और जय की रोल भूमि पेडनेकर की है ।
इस फिल्म में दिखाई गई है कि जहां जय शादी के बाद ससुराल में टॉयलेट ना होने के लिए के कारण वह अपने मायके चली जाती है अपनी बीवी को वापस लाने के लिए के सब जो दिन रात संघर्ष करता है वही इस फिल्म की जान है टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म प्राइम मिनिस्टर स्वच्छ भारत अभियान से भी प्रभावित थी । इस फिल्म ने लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का भी काम किया था ।
ऑफिस पर मचाया धमाल!
जिस एक्टर के पास टॉयलेट एक प्रेम कथा का स्क्रिप्ट यह मूवी बनने से पहले गई थी उन्हें तब रिग्रेट हुआ जब यह मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज हुआ और इसने धूम मचा दी इस मूवी ने करोड़ों का कलेक्शन किया इस फिल्म को क्रिएटर और व्यूवर्स ने खूब सराहा।
यह फिल्म बहुत ही कम बजट में बनी थी लेकिन इसने इंडिया में 134 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस बनाया और अगर हम बात करें वर्ल्ड वाइड की तो इसने करीब 316 करोड रुपए की आंकड़ा को छू लिया यह एक फिल्म सबक है कि कंटेंट ही असली किंग होता है।
अक्षय कुमार ने एक बार फिर से यह साबित करके दिखाया है कि उन्हें खिलाड़ी ऐसे ही नहीं कहा जाता उन्होंने एक ऐसी फिल्म पर दाव लगाया जिसे सभी ने इनकार कर दिया था और उसे एक ऑल टाइम सुपर डुपर हिट फिल्म बना दिया तो अगली बार जब आप कोई हटके आइडिया सुन तो उसे रिजेक्ट करने से पहले टॉयलेट एक प्रेम कथा की कहानी को जरूर याद कर लीजिएगा ।











15 की उम्र में घर से भागी, ड्रग्स के दलदल में फंसी
[…] Also read […]